पटना/कोलकाता: ट्रेनों के जरिये कोलकाता से सोने-चांदी की धड़ल्ले से तस्करी हो रही है. पटना जंक्शन पर बुधवार को चेकिंग अभियान में साढ़े 64 लाख नकद, 26 किलोग्राम चांदी की ईंट, सोने-चांदी की चेन और आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद किये गये. मामले में चार लोगों को पकड़ा गया है. जिसमें आशिष कुमार (छपरा, मोना पकड़ी), सुरेश कुमार (गोरियाटोली), अंकित कुमार (पोस्टलपार्क) व गजेंद्र कुमार (मसौढ़ी) शामिल हैं. गजेंद्र के पास से साढ़े बासठ लाख नकद व सोने की चेन मिली. थी. गजेंद्र सारे पैसे लेकर लेकर दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस से कोलकाता जा रहा था.
खास बात यह है कि वह बुधवार की सुबह ही कोलकाता से पटना आया था. उसके पास मिले टिकट ने सारा राज खोल दिया. यह चांदी की एक खेप लेकर सुबह ही लौटा था और पैसे लेकर दूसरी खेप लाने जा रहा था. उसने बताया कि सारा पैसा स्वर्ण व्यवसायी अभिषेक कुमार का है.
कैरियर के तौर पर करते हैं काम
पकड़े गये सभी लोग कैरियर हैं. इन लोगों से इनके मालिक के संबंध में पूछताछ की जा रही है. पुलिस को शक है कि चांदी की ईंटें चोरी के गहने को गला कर बनायी गयी हैं. हालांकि पकड़े गये लोगों का कहना है कि चांदी अभी कच्ची है. इसे गला कर गहने बनाये जाते हैं. बरामद चांदी की ईंट की कीमत 15 लाख के आसपास बतायी जाती है.
12 टीम ने अचानक की पटना जंक्शन की घेराबंदी
बुधवार को रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में डीएसपी अनंत कुमार राय, पटना जंक्शन रेल थानाध्यक्ष रामपुकार सिंह के नेतृत्व में 12 टीमों ने अचानक शाम में पूरे पटना जंक्शन की घेराबंदी कर दी. तमाम द्वार पर पिकेटिंग कर तीन-चार पुलिस के जवानों की टीम को तैनात कर दिया गया. इसके साथ ही सभी टीम ने प्लेटफार्म संख्या एक से लेकर दस तक में अलग-अलग चेकिंग शुरू कर दी. इस टीम को निर्देश दिया गया था कि वे लोग संदिग्ध लोगों को रोक कर उनके सामानों की छानबीन करेंगे. इस चेकिंग के दौरान तीन अलग-अलग ग्रुप पकड़े गये और उनके सामानों की जब छानबीन की तो किसी के बैग से लाखों नकद तो किसी के बैग से चांदी की ईंट व सोने के गहने बरामद किये गये. सबसे पहले टीम ने गोरियाटोली के सुरेश को पकड़ा. वह सीढ़ियों से चढ़ कर करबिगहिया वाले फुट ओवर ब्रीज की ओर बढ़ रहा था. उसके बैग की चेकिंग की गयी तो उसमें से दस रुपये और 20 रुपये के दो लाख के नये-नये सीलबंद नोट निकले.
शरीर के अंदर जैकेट में ले जा रहा था चांदी
एक टीम ने छपरा के आशीष कुमार को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पकड़ा. इसके बैग की जब चेकिंग की गयी तो इसके पास से पांच चांदी की ईंट निकली. इसे पकड़ कर पुलिस हाजत में डालने लगी. इस दौरान पॉकेट की चेकिंग की जाती है, ताकि कोई वस्तु उसके पास न रह जाये. उन सभी सामानों की जब्ती सूची बनायी जाती है. लेकिन जब उसके शरीर की चेकिंग की गयी तो शर्ट के अंदर एक जैकेट निकला. उस जैकेट में दस और चांदी की ईंट थी.
पांच लाख का किया ऑफर
मसौढ़ी के गजेंद्र को जब पटना सिटी के रेल थानाध्यक्ष विजय सिंह की टीम ने पकड़ा तो उसने तुरंत ही छोड़ने के एवज में पांच लाख का ऑफर तक दे दिया.
एक टीम में थे 12 पुलिस पदाधिकारी व जवान
पटना जंक्शन पर बनायी गयी एक टीम में दो एसआइ एवं 10 पुलिस के जवान शामिल थे.
छानबीन के दौरान जमे रहे एसपी
पांच घंटे से अधिक समय तक पटना जंक्शन पर चले चेकिंग अभियान की कमान खुद रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने संभाल रखी थी. वे पटना जंक्शन पर जमे रहे और टीम के कार्य की मॉनिटरिंग करते रहे. रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पटना जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें सभी द्वार पर पिकेटिंग की गयी और संदिग्धों पर नजर रखी गयी. इस दौरान चांदी की ईंट, नकद बरामद किये गये. इस मामले में चार लोगों को पकड़ा गया है. उनके नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है.