पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा व शिक्षकों से जुड़े कई कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. साथ ही वर्ष 2012 के लिए चयनित आठ शिक्षकों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित करेंगे.
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्रओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. इस मौके पर शिक्षा मंत्री पीके शाही, मुख्य सचिव एके सिन्हा, विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा, सचिव राहुल सिंह आदि उपस्थित रहेंगे.