फुलवारीशरीफ: अनिसाबाद और बेऊर मोड़ के बीच निजी अस्पताल में बुधवार को मासूम की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. इसके बाद लोग सड़क उतर आये और यातायात बाधित कर दिया.
जानकारी के अनुसार बिहटा निवासी राजेश चौधरी का तीन वर्षीय पुत्र सूरज बुधवार की सुबह चार बजे उक्त अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया था.
मासूम हाइपेटाइटिस- बी की बीमारी से ग्रस्त था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया और सड़क जाम कर अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की. इधर, अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि मासूम इमरजेंसी हालत में भरती कराया गया था. थानाप्रभारी अजय कुमार ने बताया कि परिजनों को समझा-बुझा कर रोड जाम हटाया गया और मामला शांत कराया गया.