रांची: हटिया मजदूर यूनियन की आमसभा बुधवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष हुई. यूनियन के महामंत्री भवन सिंह ने एचइसी प्रबंधन को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने कहा कि यूनियन की ओर से पूर्व में प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया है. समस्याओं पर वार्ता तो हुई है, लेकिन परिणाम शून्य रहा है. यूनियन ने बाध्य होकर संशोधन मांग पत्र दिया है.
मजदूरों की महापंचायत 15 सितंबर को राजेंद्र भवन के समीप होगी तथा 19 सितंबर को एचइसी मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन के बाद हड़ताल की घोषणा करेगी.
यूनियन की मुख्य मांगों में आंतरिक विज्ञापन निकाल कर 300 तकनीकी कर्मी, 100 नन तकनीकी तथा 300 मजदूर ग्रेड में लोगों की बहाली करने, सप्लाई मजदूरों को ग्रेच्युटी भुगतान करने आदि शामिल है.