>गौसुल आरा अरबी कॉलेज में 226 हाजियों को दी गयी ट्रेनिंग
सीवान: सीवान जिले से हज को जा रहे 226 हाजियों के मन में व्याप्त विविध प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए बुधवार को जिला मुख्यालय के चर्चित गौसुलआरा अरबी कॉलेज के प्रांगण में हाजियों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इसमें प्रशिक्षण हाजियों की विविध प्रकार की दुविधाओं को दूर किया गया और उन्हें कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गयी. उल्लेखनीय है कि इस बार सीवान जिले से 226 लोगों ने हज करने का निर्णय लिया है.
उधर हाजियों के इस उत्साह को देखते हुए बुधवार को पटना से हजरत मौलाना शनाउल मुस्तफा और हजरत मौलाना अमजर कादिरी सीवान पहुंचे और वयोवृद्ध मुस्तफा शबीहुल कादिरी की मौजूदगी में हाजियों की दुविधाओं को दूर किया. मध्याह्न् 12 बजे से अपराह्न् करीब तीन बजे तक चले इस प्रशिक्षण में नगर के तमाम गण्यमान्य हाजी उपस्थित थे. इसके पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम और महिला जिलाध्यक्ष निधि कीर्ति के द्वारा कॉलेज के प्रांगण में सभी हाजियों और प्रशिक्षण दे रहे मौलानाओं को विधिवत सम्मानित किया गया. इस मौके पर जदयू के जिला सचिव डॉ शाकिर नैयर, सोना खां, गुलाम हैदर, डॉ आफताब आलम, वसी अहमद, इमाम खान, जुहूर अब्बास सहित कई लोग उपस्थित थे.