12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला ब्लॉक आवंटन में कोई घोटाला नहीं : बेनी

नयी दिल्ली: इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आज कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन में कोई घोटाला नहीं हुआ है और सीबीआई जांच से यह सच सामने आ जायेगा.सीबीआई के जांच अधिकारी द्वारा कोयला घोटाला मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ करने के कथित सुझाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इस […]

नयी दिल्ली: इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आज कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन में कोई घोटाला नहीं हुआ है और सीबीआई जांच से यह सच सामने आ जायेगा.सीबीआई के जांच अधिकारी द्वारा कोयला घोटाला मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ करने के कथित सुझाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इस सरकार में कोई घोटाला नहीं हुआ है.

इसमें क्या कोई भ्रम है?’’ वर्मा ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘सीबीआई जांच कर रही है और सीबीआई यह स्पष्ट करेगी कि कोई घोटाला नहीं हुआ है.’’ जेल में बंद गुजरात के आईपीएस अधिकारी डी जी वंजारा के उस पत्र के बारे में पूछे जाने पर जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्जी मुठभेड़ों के लिए पुलिस अधिकारियों का इस्तेमाल किया, वर्मा ने कहा, ‘‘गुजरात सरकार का असली चेहरा सामने आ रहा है.’’ उन्होंने वस्तुत: मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार पेश करने के लिए भाजपा पर हमला करते हुए कहा, ‘‘सभी देशों में और हमारे देश में भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार वह व्यक्ति होता है जो देश के लिए अच्छा सोचता है और देश के लिए अच्छा करता है. उन्होंने कहा कि लेकिन एक पार्टी में एक ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बन रहा है जिस पर हजारों लोगों के कत्लेआम का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें