1994 में आई राजकुमार संतोषी की फिल्म अंदाज अपना अपना के सीक्वल के मेंन लीड की खोज पूरी हो चुकी है. फिल्म के पहले भाग में जहां आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी नजर आई थी, तो वहीं इशके दीसरे भाग में बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर और जवां दिलों के धड़कन शाहिद कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी.
फिलहाल उनकी नई फिल्म, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ रिलीज के लिए तैयार है. इसमें लीड जोड़ी शाहिद कपूर और इलियाना डिक्रूज है. इसके रिलीज होने के बाद संतोषी अब ‘अंदाज अपना अपना’ के सीक्वल पर ही काम करना चाहते हैं. रणबीर कपूर के साथ वह ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ जैसी हिट दे चुके हैं.
संतोषी से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘उनकी ख्वाहिश है कि वह इस सीक्वल को आमिर और सलमान के साथ ही बनाएं, लेकिन उनके शेड्यूल को देखते हुए वह दूसरे ऑप्शंस के बारे में भी सोच रहे हैं और उनकी लिस्ट में टॉप पर हैं शाहिद और रणबीर. ये दोनों यंग हैं, मार्केट में अच्छी वैल्यू रखते हैं और खास बात यह है कि दोनों ही संतोषी के साथ कॉमिडी फिल्में कर चुके हैं.’
वैसे, इस बारे में ऑफिशल अनाउंसमेंट होनी अभी बाकी है, तभी संतोषी भी कोई स्टेटमेंट देने से बच रहे हैं. जब उनसे बात की गई, तो वह बोले, ‘अभी ऐक्टर्स के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि मैं अभी स्क्रिप्ट पर ही काम कर रहा हूं. जल्दी ही सब फाइनल करके बताऊंगा.’