देवघर: रामचंद्र गोयनका चैरिटेबल ट्रस्ट किरायेदार संघ सह कबूतर धर्मशाला बचाओ संघर्ष समिति देवघर के बैनर तले समाहरणालय गेट के समक्ष किरायेदारों ने धरना प्रदर्शन किया. इस अवसर पर काफी संख्या में कबूतर धर्मशाला परिसर में किरायेदार मौजूद थे. किरायेदार अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे थे. समिति के उपाध्यक्ष प्रीतम कुमार देवघरिया ने कहा कि रामचंद्र गोयनका चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी तथा मैनेजर पर किरायेदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाय तथा धर्मशाला की जमीन चोरी छुपे बेचे जाने के अवैध कार्य पर शीघ्र रोक लगायी जाय.
उन्होंने कहा कि यह धर्मशाला बिहार हिंदू धार्मिक न्यास अधिनियम 1950-51 की धारा 44 के तहत है और किसी भी प्रकार का हस्तांतरण अवैध है. मौके पर कई किरायेदारों ने अपने विचार दिये. समिति की ओर से इस संबंध में एक ज्ञापन डीसी को दिया गया और न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग की गयी.ज्ञापन में कहा गया है कि धर्मशाला की जमीन पर भू माफिया खेल कर रहे हैं. पहले 99 साल की लीज पर दी गयी. फिर मोटी रकम लेकर अवैध तौर पर रजिस्ट्री कर दी गयी है. इस प्रकार के कार्य होने से किरायेदारों पर संकट के बादल छा गये हैं. किरायेदारों ने कहा कि दुमका में मामला भी लंबित है.
ये थे मौजूद
इस धरना में कन्हैया लाल देवघरिया, सुरेश कुमार शर्मा, गोविंद केशरी, सुरेंद्र प्रसाद केशरी, समीर राउत, ओम प्रकाश केशरी, मुरारी प्रसाद साह, सोनू कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार केशरी, गणोश प्रसाद आदि मौजूद थे.