बंदगांव/चक्रधरपुर:नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव प्रखंड के बीहड़ों में अवस्थित संकरा जंगल में मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं. मुठभेड़ में 209 कोबरा बटालियन का जवान संतोष कुमार सिंह शहीद हो गया. वह बिहार का रहनेवाला था. एक जवान घायल भी हुआ है.
सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर माओवादी नक्सली कुंदन पाहन, अनल दा व प्रसाद जी संकरा गांव में पिछले चार दिनों से प्रशिक्षण कैंप चला रहे हैं. सीआरपीएफ को सूचना मिलते ही 60 बटालियन के कमांडेंट सैयद हबीब असगर के नेतृत्व में सीआरपीएफ के 94, 60, 174 बटालियन, 208 कोबरा बटालियन के करीब 800 जवान अति अत्याधुनिक हथियारों से लैस हो कर कुंदरुगुटु नदी को पार करते हुए करीब 20 किलोमीटर पैदल चलते हुए संकरा गांव पहुंचे और नक्सलियों को घेर लिया. समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी.
कुंदन पाहन का दस्ता घिरा, कई हार्डकोर नक्सली हैं मौजूद
जवान को सीने में लगी गोली
गांव नजदीक होने से पुलिस को परेशानी
घिर गये हैं नक्सली
अरुण कुमार सिंह, डीआइजी कोल्हान
सीआरपीएफ ने बम का भी किया इस्तेमाल