कुडू (लोहरदगा) : कुडू पंचायत में 13 वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से बन रहे, मुख्यापथ से संजय चौधरी के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का कुडू मुखिया नीलू देवी ने निरीक्षण किया.
बताया जाता है कि पंचायत सचिवालय से पीसीसी पथ निर्माण कार्य को स्वीकृति दी गयी है. लगभग एक लाख की लागत से बनने वाले इस पथ कामंगलवार को ढलाई प्रारंभ किया गया. मुखिया नीलू देवी ने अभिकर्ता को निर्देश दिये कि कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखें. कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर मुखिया राजेंद्र भगत, मुन्नी भगत, संजय चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.