इस्लामाबाद, लाहौर: मुंबई आतंकवादी हमले में गवाहों से जिरह के लिये आठ सदस्यीय पाकिस्तानी न्यायिक आयोग की यात्रा उडान की अनुप्लब्धता को देखते हुए चार दिन के लिये टाल दी गयी है.अभियुक्तों का बचाव कर रहे दल के सदस्य रियाज अकरम चीमा ने प्रेस ट्रस्ट को बताया हमें 7 सितम्बर को जिस पीआईए की उडान से रवाना होना था वह स्थगित कर दी गयी है.
लिहाजा हम 11 सितम्बर को जायेंगे.उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद में आतंकवाद निरोधी अदालत को सुनवाई के दौरान कल सूचित किया जायेगा. इससे पूर्व आज इस्लामाबाद स्थित आतंकवाद निरोधक अदालत में सुनवाई कल तक के लिये स्थगित कर दी गयी. आज सुनवाई के दौरान विशेष अभियोजक एम अजर चौधरी ने अदालत को बताया कि अधिसूचना कल अदालत को सौंपी जाएगी.
इस पर, न्यायाधीश अतीकुर रहमान ने सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी.यह आयोग की दूसरी भारत यात्र होगी. आयोग की मार्च 2012 में की गई पहली यात्रा के बाद सौंपी गई एक रिपोर्ट को एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने नामंजूर कर दिया था क्योंकि आयोग के सदस्यों को गवाहों से जिरह करने की इजाजत नहीं दी गई थी.