नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज फर्जी मुठभेड़ के मामले में आरोपी आईपीएस अधिकारी डी जी वंजारा की ओर से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किए जाने के बाद कहा कि इस पूरे मामले में उसके रुख की पुष्टि हुई है.
वंजारा की ओर से पुलिस सेवा से इस्तीफा दिए जाने के बाद पार्टी प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने कहा कि वंजारा का बयान दिखाता है कि राज्य में जो कुछ भी हो रहा था उससे उच्च पद पर बैठे व्यक्ति सहित सभी लोग अवगत थे.
उन्होंने कहा कि वंजारा का बयान गुजरात पुलिस के अधिकारियों की मनोदशा को दर्शाता है.