मुंबई : रुपये में जारी गिरावट और आर्थिक सुस्ती के बीच रघुराम राजनआजरिजर्व बैंक के गवर्नर का पद संभालेंगे.पद संभालते ही उन्हें ऊंची मुद्रास्फीति और सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था की समस्या से जूझना होगा.
वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार रह चुके, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री, 50 वर्षीय राजन, दुव्वुरी सुब्बाराव से कार्य-भार ग्रहण करेंगे जिनका रिजर्व बैंक गवर्नर के पद पर पांच साल का कार्यकाल कल समाप्त हो रहा है.राजन पहले ही कह चुके हैं कि उनके पास देश की चुनौतियों से निपटने के लिए कोई जादू की छड़ी नहीं है बल्कि वह उनसे एक-एक करके निपटेंगे.
वित्त मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में सोमवार को उनका आखिरी दिन था. उन्होंने इस मौके पर संवादददाताओं से कहा, "हमारे पास काफी विचार हैं. सिर्फ मुद्रा का ही सवाल नहीं है. वित्तीय समावेशीकरण, विकास जैसे अनेक सवाल हैं. काफी कुछ करने को है." उन्होंने हालांकि कहा कि ऐसी कोई जादूई छड़ी नहीं है, जिससे मौजूदा आर्थिक समस्या का समाधान कर दिया जाए. उन्होंने कहा, "ये समस्याएं रात भर में खत्म नहीं होंगी. कोई ऐसी जादू की छड़ी नहीं है. लेकिन आरबीआई कई समस्याओं का समाधान कर सकता है और जाकर इस पर काम करना है."
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.