19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंजारा मुद्दे पर वाम सदस्यों का रास से वाकआउट

नई दिल्ली : राज्यसभा में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी अमित शाह के खिलाफ, जेल में बंद आईपीएस अधिकारी डी जी वंजारा द्वारा लगाए गए आरोपों का मुद्दा उठाने की अनुमति न मिलने पर वाम दलों के सदस्यों ने आज सदन से वाकआउट किया. वंजारा के मुद्दे पर ही वाम दलों, सपा […]

नई दिल्ली : राज्यसभा में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी अमित शाह के खिलाफ, जेल में बंद आईपीएस अधिकारी डी जी वंजारा द्वारा लगाए गए आरोपों का मुद्दा उठाने की अनुमति न मिलने पर वाम दलों के सदस्यों ने आज सदन से वाकआउट किया.

वंजारा के मुद्दे पर ही वाम दलों, सपा और जदयू के सदस्यों के हंगामे के कारण बैठक 15 मिनट के लिए स्थगित भी की गई. इन दलों के सदस्य वंजारा का मुद्दा उठाना चाहते थे लेकिन उप सभापति पी जे कुरियन ने इसकी अनुमति नहीं दी.सदन की बैठक शुरु होने पर कुरियन ने आज पूर्व राष्ट्रपति और राज्यसभा के पहले सभापति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती पर उन्हें पूरे सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वाम दलों, सपा और जदयू के सदस्यों के सदस्यों ने वंजारा का मुद्दा उठाना चाहा.

कुरियन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी. इस पर सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया और नारे लगाने लगे. हंगामे के बीच ही कुरियन ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए. वाम दलों और जदयू के सदस्यों ने कहा कि वंजारा मुद्दे के सिलसिले में उन्होंने नोटिस दिए हैं जिन पर चर्चा होनी चाहिए.

वाम दलों और सपा के सदस्य अपने स्थानों से उठ कर आगे आ गए. हालांकि वे आसन के पास नहीं गए. कुरियन ने कहा ‘‘अगर आप एक एक कर बोलेंगे तो मैं अनुमति दूंगा.’’इसी बीच भाजपा सदस्यों ने आतंकवादी यासीन भटकल का मुद्दा उठाया. हंगामा थमता न देख कुरियन ने 11 बज कर 4 मिनट पर बैठक 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें