13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया संकट से शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 651 अंक लुढ़का

मुंबई : सीरिया में नये संकट के संकेत से डालर के मुकाबले रुपये के फिर 68 के नीचे गिरने से आज स्थानीय शेयर बाजार में चार दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज टूट गया और भारी बिकवाली के दबाव में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 651 अंक से अधिक नीचे आ गया. ब्रोकरों ने […]

मुंबई : सीरिया में नये संकट के संकेत से डालर के मुकाबले रुपये के फिर 68 के नीचे गिरने से आज स्थानीय शेयर बाजार में चार दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज टूट गया और भारी बिकवाली के दबाव में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 651 अंक से अधिक नीचे आ गया.

ब्रोकरों ने कहा कि स्टैंडर्ड एंड पूअर्स द्वारा भारत की रेटिंग घटाने की आशंका व्यक्त करने संबंधी रपटों से भी बाजार में बिकवाली दबाव बना. शेयर बाजार में तेज गिरावट से निवेशकों की बाजार हैसियत 1.63 लाख करोड़ रुपये घट गयी.

बाजार में गिरावट का अवसर व्यापक स्तर पर देखा गया है. बंबई शेयर बाजार में करीब 1,500 कंपनियों के शेयरों घाटे में बंद हुए.पिछले चार कारोबारी सत्रों में 918 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 651.47 अंक लुढ़क कर 18,234.66 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 710 अंक से अधिक गिर कर दिन 18,166.17 अंक तक चला गया था.

आज की गिरावट 16 अगस्त के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है. 16 अगस्त को सेंसेक्स 769 अंक गिरा था.नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 209.30 अंक घटकर 5,341.45 अंक पर आ टिका, जबकि एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स-40 सूचकांक 3 प्रतिशत घटकर 10,842.41 अंक पर बंद हुआ.

गोल्डमैन सॉक्स द्वारा चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 4 प्रतिशत किये जाने का भी घरेलू शेयर बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें