पटना:आजकल सभी नेता सोशल नेटवर्किंग साईट का उपयोग कर रहे हैं. खासकर ट्विटर का उपयोग नेताओं के बीच आम बात हो गई है. किसी न किसी तरीके से वो ट्वीट के जरिये चर्चा में बने रहना चाहते हैं. इन नेताओं में सबसे उपर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का है. मगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ट्विटर जरा भी पसंद नहीं है.
उन्होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाले राजनेताओं पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा है. उनका मानना है ट्वीट करने वाले सुबह से ची ची चे चे करने लगते है. ट्वीट का शब्दकोष में अर्थ है ची ची चे चे करना.उन्होंने कहा कि ‘इसका अर्थ शब्दकोष में यही है जो चिड़ियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन कुछ नेता सुबह-सुबह 15-20 शब्दों का ची ची चे चे करने लगते है. मीडिया के लिए बयान देने के अलावा उनको दिनभर और कोई काम ही नहीं है. ट्विटर तो अभिनेताओं के लिए होता है जो कि अपने फैन्स तक सीधी पहुंच नहीं बना सकते, राजनेताओं के लिए नहीं.
उन्हें तो लोगों के साथ सीधा संपर्क बनाना चाहिए.’