10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद हुआ भारतीय संग्रहालय

कोलकाता: भारतीय संग्रहालय यानी अजायबघर एक सितंबर से मरम्मत कार्य के लिए बंद हो गया. चौरंगी रोड स्थित देश के इस सबसे बड़े संग्रहालय की बड़े स्तर पर मरम्मत और कलाकृतियों के रखरखाव का कार्य चल रहा है. इसके लिए कुछ माह के लिए संग्रहालय बंद रहेगा. कोलकाता में भारतीय संग्रहालय सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों […]

कोलकाता: भारतीय संग्रहालय यानी अजायबघर एक सितंबर से मरम्मत कार्य के लिए बंद हो गया. चौरंगी रोड स्थित देश के इस सबसे बड़े संग्रहालय की बड़े स्तर पर मरम्मत और कलाकृतियों के रखरखाव का कार्य चल रहा है. इसके लिए कुछ माह के लिए संग्रहालय बंद रहेगा. कोलकाता में भारतीय संग्रहालय सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में शुमार है. इस जादूघर के नाम से जाना जाता है.

रोजाना यहां हजारों दर्शक पहुंचते हैं, लेकि न अभी बंद होने के कारण पर्यटकों को इस अनोखी धरोहर को बिना देखे ही लौटना पड़ रहा है. लगभग दो सौ वर्ष पुरानी इस अजायबघर में करीब 150 कर्मचारी काम करते हैं. फिलहाल संग्रहालय बंद होने के कारण इन कर्मचारियों को संग्रहालय में ही अन्य कार्यो में लगाया गया है.

संग्रहालय के प्रोजेक्ट मैनेजर बासुदेव दास गुप्ता का कहना है कि रखरखाव का काम पूरा होने के बाद संग्रहालय को आम पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा. फरवरी माह में सभी मरम्मत कार्य पूरे होने और संग्रहालय के 200 वर्ष पूरे होने पर इसका फिर से उद्घाटन किया जायेगा. फरवरी के बाद इसमें प्रत्येक माह किसी न किसी प्रदर्शनी का आयोजन एक वर्ष तक किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें