7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शन के दौरान संजय से छीनी गयी थी राशि

पटना सिटी: प्रोपर्टी डीलर अमरेंद्र कुमार उर्फ कारू गोप (50) की हत्या के बाद शुक्रवार को एनएच पर हंगामा- प्रदर्शन के बीच उग्र भीड़ ने स्कॉर्पियो पर सवार कारोबारी संजय कुमार से चार लाख रुपये छीन लिया था. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है. पुलिस अपराधी की तलाश […]

पटना सिटी: प्रोपर्टी डीलर अमरेंद्र कुमार उर्फ कारू गोप (50) की हत्या के बाद शुक्रवार को एनएच पर हंगामा- प्रदर्शन के बीच उग्र भीड़ ने स्कॉर्पियो पर सवार कारोबारी संजय कुमार से चार लाख रुपये छीन लिया था. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है. पुलिस अपराधी की तलाश कर रही है. थानाध्यक्ष उतीम सिंह ने बताया कि बाइपास थाना क्षेत्र के मरची निवासी संजय कुमार घटना के दौरान एनएच-30 नंदलाल छपरा के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान अचानक काफी संख्या में लोगों ने उन पर हमला बोल दिया.

लाठी से पिटाई की और स्कॉपियो को क्षतिग्रस्त कर डाला. स्थिति सामान्य होने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि स्कॉर्पियो की सीट पर रखी अटैची में चार लाख रुपये भी उग्र भीड़ ने छीन लिया है.

पुलिस ने कारोबारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष उतीम सिंह ने बताया कि घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने थाना पर पथराव, एनएच जाम व सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दिया था. इस मामले में 13 लोगों को नामजद जबकि लगभग 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग से प्राथमिकी दर्ज हुई है.

हंगामा करने वाले वालों में पुलिस ने संजय यादव, देव कुमार, डब्ल्यू यादव, सुभाष यादव, विजय यादव, रंजीत तपेश्वर, शिव दहीन, उपेंद्र सिंह, राज कुमार, डोमन सिंह व पप्पू सिंह शामिल हैं. हत्या के मामले में आरोपी बनाये गये प्रोपर्टी डीलर अमरेंद्र कुमार उर्फ कारू गोप के पार्टनर प्रभु महतो की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. कांड के अनुसंधानक एन. पाल ने बताया कि कई स्थानों पर छापेमारी हुई है. इधर, पुलिस आरोपी की पत्नी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन फरार प्रभु महतो का सुराग नहीं मिल सका है. घटना की रात लाश के समीप से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी जब्त किया था. उक्त मोबाइल से पुलिस को क्या कुछ हासिल हो सका है. यह पुलिस नहीं बता रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें