मंगलवार तक लिए जायेंगे आवेदन फॉर्म
130 कृषि समन्वयक होंगे बहाल
बिहारशरीफ (नालंदा) . कृषि समन्वयक के पद पर बहाली के लिए सोमवार से स्थानीय आत्मा के सभागार में अभ्यर्थियों से आवेदन लेने का कार्य शुरू हुआ. अभ्यर्थियों से 03 सितंबर तक आवेदन लिये जायेंगे. इसके लिए आत्मा के सभागार में दो काउंटर खोले गये हैं. सोमवार को कृषि समन्वयक के पद पर बहाली के लिए आत्मा सभागार के दोनों काउंटरों पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी गयी. अभ्यर्थियों से सुचारू ढंग से आवेदन लेने के लिए कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. नोडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि कृषि समन्वयक की बहाली के लिए 02 एवं 3 सितंबर को पूरे सूबे में अभ्यर्थियों से आवेदन दिये जा रहे हैं. उन्होंने बताया क आवेदन पत्र में साटे गये फोटो से अभ्यर्थियों का मिलान करने के बाद ही उनका आवेदन जमा लिया जा रहा है. जिले में कृषि विभाग के जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जीवन ने बताया कि जिले में 130 कृषि समन्वयकों की बहाली ली जानी है. बीएससी एग्रीकल्चर योग्यता वाले युवक-युवतियां इसके लिए आवेदन दे सकते है. इसके लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष रखी गयी है. कृषि समन्वयकों की बहाली के लिए 7 सितंबर को काउंसेलिंग की जायेगी. इस बहाली में विषयवस्तु विशेषज्ञों को प्राथमिकता दी जायेगी. जिला कृषि पदाधिकारी एस.के. जयपुरियार ने बताया कि कृषि समन्वयकों की बहाली संविदा पर होनी है और उनका कार्य क्षेत्र न्यूनतम दो पंचायतों का होगा. आवेदन फार्म जमा करने का मंगलवार को अंतिम दिन होगा. सोमवार को करीब 165 अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन जमा कराये.