मजदूर नेता रमेंद्र की गिरफ्तारी का विरोध
भुरकुंडा : एटक अध्यक्ष रमेंद्र कुमार व अन्य श्रमिक नेताओं की गिरफ्तारी के बाद से यूनियनों समेत अन्य संगठनों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में तीन सितंबर को रामगढ़ जिला बंद की घोषणा की गयी है. इस बंदी की सफलता के लिए यूसीडब्ल्यूयू की बैठक सोमवार को रिवर साइड स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता कन्हैया सिंह ने की.
बैठक में एटक के महामंत्री लखनलाल महतो ने कहा कि रमेंद्र की रिहाई के लिए हम सभी अंतिम दम तक आंदोलन करेंगे. कोल इंडिया की सभी कंपनियों में आंदोलन का स्वर बुलंद हो रहा है.
कहा कि 12 सितंबर को ठेका मजदूरों के सवाल पर घोषित हड़ताल को ऐतिहासिक बनाते हुए कोयला प्रबंधन को करारा जवाब देने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 23-25 सितंबर को पूरे कोल इंडिया में संयुक्त मोरचा ने हड़ताल की घोषणा की है. इसे सफल बनाने के लिए हम पूरी ताकत झोंक देंगे.
बैठक में मुंद्रिका प्रसाद, जेपीएन सिन्हा, सदानंद सिंह, सतीश कुमार सिंह, नवल पांडेय, नैयर जाफरी, रामदेव यादव, महादेव मांझी, रामरतन राम, सुशील सिन्हा, अशोक राम, रामटहल पासवान, रुस्तम, तबरेज आलम, भीम सिंह, विनोद राय, केडी सिंह, रामदयाल तांती, अब्दुल, सुरेश प्रसाद, फूलेंद्र सिंह, कमलेश, अरविंद कुमार, इंद्रदेव तांती, नरेश यादव, नरेश मंडल आदि उपस्थित थे.
सीसीएल सीकेएस ने की निंदा
सीसीएल सीकेएस ने रमेंद्र कुमार की गिरफ्तारी की निंदा की है. सोमवार को सेंट्रल सौंदा में क्षेत्रीय अध्यक्ष रामाशंकर शाही की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में कहा गया कि प्रबंधन व पुलिस ने साजिश रचते हुए उन्हें फंसाया है. मजदूरों के आवाज को हम लोग बुलंद करते रहेंगे. बैठक में क्षेत्रीय सचिव शिवशंकर सिंह, बासुकीनाथ पांडेय, प्रकाश सिन्हा, रामसुंदर सिंह, दिलीप सिंह, सरोज राणा, श्रीकांत गुप्ता,कार्तिक मांझी, गहन मांझी, दिनेश करमाली उपस्थित थे.