जिले में पिछले दो साल में
जयनारायण (हजारीबाग) : जिले में पिछले दो साल में लड़का–लड़की के लिंगानुपात में काफी गिरावट आयी है. वर्ष 2012-13 में एक हजार लड़कों पर लड़कियों की संख्या मात्र 920 है. यह अंतर जिले में होनेवाली अवैध कन्याभ्रूण हत्या के कारण आया है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अनुसार जिले में 38363 बच्चों का जन्म हुआ. इसमें 19950 लड़के तथा 18413 लड़कियों का जन्म हुआ. लड़का व लड़कियों के बीच का कुल अंतर 1537 है. इस प्रकार लिंगानुपात मेंआठ प्रतिशत की कमी आयी है.