रामगढ़ : एनएच-33 रांची रोड पुल से पहले 10 चक्का ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 11 ए-9789 ने पीछे से टाटा इंडिगो को धक्का मार दिया. इसके बाद ट्रक बीच सड़क पर असंतुलित होकर खड़ा हो गया. घटना के बाद रांची रोड पुल दोनों ओर जाम हो गया.
मौके पर तैनात यातायात पुलिस के द्वारा वरीय अधिकारी को सूचना दी गयी. इसके बाद यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने क्रेन मंगाकर ट्रक को सीधा करवाया. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गयी.