नयी दिल्ली : भाजपा ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में हाल ही में हुयी सांप्रदायिक हिंसा के शिकार लोगों को जल्द मुआवजे की मांग की है.राज्यसभा में आज शून्यकाल के दौरान भाजपा के अविनाश राय खन्ना ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि हिंसा के दौरान लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ की गई, उन्हें लूटा गया और आग लगा दी गई. अपना सब कुछ गंवा चुके इन लोगों की आर्थिक हालत ऐसी नहीं है कि वे अपना काम फिर से शुरु कर सकें.
उन्होंने मांग की कि सरकार उन लोगों को शीघ्र मुआवजा दे ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें. खन्ना ने कहा कि किश्तवाड़ हिंसा पर चर्चा के दौरान सरकार का आश्वासन था कि हिंसा की जांच के लिए पैनल बनाया जाएगा, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी और हिंसा को समय रहते न रोक पाने के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
इस पर सरकार की ओर से गैरपरंपरागत एवं अक्षय उर्जा मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने आश्वासन दिया कि हिंसा के मामलों की जांच की जा रही है और वहां सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के समुचित इंतजाम किए गए हैं.