9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों में अलकायदा की घुसपैठ की कोशिश

वाशिंगटन : एक गोपनीय बजट दस्तावेज से पता चला है कि अलकायदा, हमास, हिजबुल्ला तथा कुछ अन्य संगठनों की लगातार अमेरिकी खुफिया एजेंसियों में घुसपैठ करने की कोशिशों के कारण ऐसे खतरों से निपटने के लिए अमेरिकी अधिकारियों को हर साल हजारों कर्मचारियों की जांच करनी पड़ती है. पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी कांट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन […]

वाशिंगटन : एक गोपनीय बजट दस्तावेज से पता चला है कि अलकायदा, हमास, हिजबुल्ला तथा कुछ अन्य संगठनों की लगातार अमेरिकी खुफिया एजेंसियों में घुसपैठ करने की कोशिशों के कारण ऐसे खतरों से निपटने के लिए अमेरिकी अधिकारियों को हर साल हजारों कर्मचारियों की जांच करनी पड़ती है.

पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी कांट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन द्वारा मुहैया कराए गए एक वर्गीकृत बजट दस्तावेज का हवाला देते हुए वाशिंगटन पोस्ट ने कहा है कि सीआईए को पता चला कि नौकरी चाहने वाले लोगों में से प्रत्येक पांच में से एक का आतंकी या विपरीत खुफिया संबंध रहा, जिनकी पृष्ठिभूमि से सवाल उठ रहा था.

अखबार के मुताबिक, हमास, हिजबुल्ला, अलकायदा और इससे जुड़े संगठनों का इसमें नाम है. लेकिन, संबंधों की प्रकृति के बारे में दस्तावेज में नहीं बताया गया है. संगठन के भीतर खतरे की आशंका से पिछले साल एनएसए ने कर्मचारियों की संदिग्ध अथवा असमान्य गतिविधि पर कम से कम 4,000 कर्मचारियों की जांच की योजना बनायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें