19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीम से बने कीटनाशक का बाजार 7-9 प्रतिशत सालाना बढ़ रहा है

अहमदाबाद : प्राकृतिक कीटनाशक के तौर पर नीम के फायदे के बारे में बढ़ती जागरुकता के मद्देनजर देश में नीम से बने कीटनाशक का बाजार करीब 100 करोड़ रपए का हो गया है और सालाना 7-9 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. यह बात भारतीय निर्यात-आयात बैंक :एक्जिम बैंक: ने कही.नीम के बीज और […]

अहमदाबाद : प्राकृतिक कीटनाशक के तौर पर नीम के फायदे के बारे में बढ़ती जागरुकता के मद्देनजर देश में नीम से बने कीटनाशक का बाजार करीब 100 करोड़ रपए का हो गया है और सालाना 7-9 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. यह बात भारतीय निर्यात-आयात बैंक :एक्जिम बैंक: ने कही.नीम के बीज और अन्य हिस्सों से निकाला गया सक्रिय तत्व ऐजाडिरैक्टिन में प्राकृतिक कीटनाशक गुण होते हैं. यह फसलों के लिए रासायनिक कीटनाशका का विकल्प बन सकता है.

बैंक ने अपनी रपट में कहा कि वैश्विक जैव-कीटनाशक बाजार में 2012-17 तक सालाना 15.8 प्रतिशत बढ़ोतरी का अनुमान जाहिर किया गया है जिससे भविष्य में नीम से बने उत्पादों की बिक्री की संभावना बढ़ सकती है.एक्जिम बैंक कीद्विमासिक रपट में कहा गया है, ‘‘वैश्विक जैव-कीटनाशक बाजार का आकार 2011 में 1.3 अरब डालर का था और उम्मीद है कि 2017 तक यह 3.2 अरब डालर हो जाएगा जिसमें 2012 से 2017 के बीच 15.8 प्रतिशत की सालाना वृद्धि :सीएजीआर: का अनुमान है.’’रपट में कहा गया कि इससे भविष्य में नीम-उत्पादों की वृद्धि हो सकती है.

रपट में उम्मीद जताई गई है कि कीटनाशक पर सख्त नियमन और जैव उत्पादों की बढ़ती मांग क कारण निकट भविष्य में यूरोप नीम उत्पादों का सबसे बड़ा बाजार बन सकता है.एक्जिम बैंक के मुख्य महाप्रबंधक प्रह्लादन अय्यर ने कहा ‘‘2012 में 57.3 लाख डालर के नीम से बने उत्पादों का निर्यात किया गया जिनमें से 2.7 प्रतिशत नीम के बीज थे.’’

रपट के मुताबिक अमेरिका और इटली भारत के नीम उत्पादों के सबसे बड़े आयातक हैं. अमेरिका ने 2011-12 में भारत से सबसे अधिक 26.2 लाख डालर के नीम उत्पादों का आयात किया.

रपट में कहा गया जापान ने 2011-12 के दौरान सबसे अधिक 2.8 लाख डालर की नीम-खली का आयात किया और स्पेन नीम के बीज का सबसे बड़ा आयातक रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें