खबर है कि रियलिटी शो "बिग बॉस" के आगामी सीजन के लिए मॉडल से अभिनेत्री बनी पूनम पांडे को दो करोड़ रुपये से अधिक की पेशकश की गयी है. सूत्रों ने बताया कि बिग बॉस के इस सीजन के लिए पूनम से भी संपर्क किया गया है.
उन्होंने तीन करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन वे ( कार्यक्रम के अधिकारी ) दो से सवा दो करोड़ रुपये तक देने के लिए तैयार हैं.उनके मुताबिक, बिग बॉस के पिछले तीन सीजनों के लिए भी पूनम से संपर्क किया गया था, लेकिन पैसों की वजहों से तब यह डील नहीं हो सकी थी. गौरतलब है कि पूनम इस वर्ष जुलाई में रिलीज हुई फिल्म "नशा" में लोगों को आखिरी बार दिखी थी.