– अमरजीत कुमार –
गया : डेल्हा क्षेत्र के न्यू कॉलोनी (नयी बाग) के रोड नंबर एक की सड़क वर्षो से नाली में तब्दील है. बावजूद इसके न तो प्रशासन सुध ले रहा है और न ही जनप्रतिनिधि. नाली की समस्या स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.
इस रास्ते से गुजरने वाले लोग कई बार नाली में गिर चुके हैं. बारिश के दिनों में तो इसकी स्थिति और बदतर हो जाती है. यहां तालाब जैसी स्थिति हो जाती है.
स्थानीय निवासी अरविंद सिंह, गौतम सिंह, शशि शर्मा, दिलीप कुमार व रोशन कुमार वर्मा ने बताया कि इस नाली को बनाने के लिए अब किसी ने ध्यान नहीं दिया. लोगों ने नगर विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार से भी मिल कर गुहार लगायी है. उन्होंने भी नाली को जल्द बनवाने का आश्वासन दिया है.
डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि इस नाली को जल्द बनवाने की कोशिश की जायेगी, ताकि मुहल्ले वासियों को कोई परेशानी न हो. फिलहाल यहां नाली और सड़क दोनों की असुविधा है..
काफी समय से हूं प्रयासरत
वार्ड नंबर तीन के पार्षद जितेंद्र कुमार वर्मा ने कहा,‘इस नाली के बनाने के लिए मैं काफी समय से प्रयासरत हूं. इसके लिए कई बार मंत्री से भी गुहार लगायी, लेकिन दुर्भाग्यवश अब तक नाली नहीं बनी. इस पर मेरा विशेष ध्यान रहेगा. जल्द बनवाने की कोशिश की जायेगी.’