13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा समूह की बाजार हैसियत 6,000 अरब रुपये छूने के करीब

नयी दिल्ली:टाटा समूह शेयर बाजार में हाल की भारी-गिरावट से एक बड़ी सीमा तक अप्रभावित है. नमक से लेकर साफ्टवेयर तक के कारोबार में लगा यह समूह बाजार में छह लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन को प्राप्त करने वाला देश का ऐसा पहला औद्योगिक समूह बनने के नजदीक है. टाटा समूह की सभी 32 सूचीबद्ध […]

नयी दिल्ली:टाटा समूह शेयर बाजार में हाल की भारी-गिरावट से एक बड़ी सीमा तक अप्रभावित है. नमक से लेकर साफ्टवेयर तक के कारोबार में लगा यह समूह बाजार में छह लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन को प्राप्त करने वाला देश का ऐसा पहला औद्योगिक समूह बनने के नजदीक है.

टाटा समूह की सभी 32 सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को बढ़कर 5.90 लाख करोड़ रुपये हो गया जो देश की किसी भी अन्य कंपनी के मुकाबले अधिक है और दूसरे स्थान पर मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्टरीज समूह के मुकाबले दोगुना है. टाटा समूह का कुल बाजार मूल्यांकन देश की कम से कम तीन प्रमुख कंपनियों – मुकेश अंबानी के नेतृत्व आरआईएल समूह (करीब 2.75 लाख करोड़ रुपये ), कुमार मंगलम बिड़ला के नेतृत्व वाली आदित्य बिड़ला समूह(करीब 1.45 लाख करोड़ रुपये)और अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह (62,000 करोड़ रुपए) – के कुल बाजार पूंजीकरण से अधिक है.

मजे की बात है टाटा समूह का बाजार मूल्यांकन पिछले एक साल में उल्लेखनीय रुप से बढ़ा है. पिछले तीन महीने में टाटा समूह का मूल्यांकन 15 प्रतिशत(80,000 करोड़ रुपये )से अधिक बढ़ा जबकि भारतीय शेयर बाजार का कुल मूल्यांकन इसी अवधि में करीब 10 प्रतिशत गिरा.टाटा समूह का नेतृत्व में पिछले साल के अंत में रतन टाटा से सायरस मिस्त्री को हस्तांतरित हुआ. इस साल की शुरुआत से इसकी शेयर बाजार में हैसियत करीब एक लाख करोड़ रुपये उंची हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें