मुजफ्फरपुर: वर्दी पहने बगैर लुंगी, गंजी व हाफ पैंट में थाने में ड्य़ूटी करने वाले पुलिस कर्मी सावधान हो जायें. 29 अगस्त को प्रभात खबर में ग्रामीण क्षेत्र के पांच थाने के इंस्पेक्टर से लेकर दारोगा तक की फोटो बिना वर्दी के ड्य़ूटी करते छपा था. इसके बाद मुजफ्फरपुर जोन के आइजी पंकज दाराद ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सौरभ कुमार को चिह्न्ति कर सभी पुलिस कर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को निर्देश दिया है. एसएसपी श्री कुमार ने बताया कि आइजी के निर्देश पर बगैर ड्रेस डय़ूटी करने वाले सभी पुलिस कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है.
साथ ही सभी थानाध्यक्ष को आगे से बिना वर्दी के डय़ूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया गया है. जानकारी हो कि प्रभात खबर की टीम विशेष अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के थाने में रहने वाले पुलिस कर्मियों के हाल को जानने पहुंचा था. इस दौरान नक्सली गतिविधियों के लिए अलर्ट पारू थाना के इंस्पेक्टर जीएन मंडल दारोगा मुनेश्वर दास के साथ हाफ पैंट में बड़े ही आराम से डय़ूटी बजा रहे थे.
इसके बाद हथौड़ी थाना पर मुंशी नागेंद्र सिंह, करजा थाना के नव नियुक्त पीएसआइ प्रभात सक्सेना, बोचहां थाना के दारोगा आरटी सिंह जो पांच सालों से एक ही जगह डटे हुए हैं. ये सभी के सभी पुलिस वाले बड़े ही मस्ती के साथ गंजी व लुंगी में डय़ूटी करते नजर आये थे. सादे वर्दी में रहने के कारण ही हथौड़ी थानाध्यक्ष की पिटाई लोगों ने कर दी थी.