10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों की लेट-लतीफी से यात्री परेशान

गया: गया-नयी दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (12397) जो शनिवार को खुलनेवाली थी, उसकी रविवार को निर्धारित समय से 15:30 घंटे लेट से सुबह छह बजे खुलने की संभावना रेलवे के अधिकारियों ने जतायी है. दिल्ली से आने वाली महाबोधि एक्सप्रेस (12398) भी दस घंटे लेट से गया जंकशन पहुंची. इसके साथ ही अन्य कई ट्रेनें भी […]

गया: गया-नयी दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (12397) जो शनिवार को खुलनेवाली थी, उसकी रविवार को निर्धारित समय से 15:30 घंटे लेट से सुबह छह बजे खुलने की संभावना रेलवे के अधिकारियों ने जतायी है. दिल्ली से आने वाली महाबोधि एक्सप्रेस (12398) भी दस घंटे लेट से गया जंकशन पहुंची. इसके साथ ही अन्य कई ट्रेनें भी विलंब से गया जंकशन पहुंची.

ट्रेनों के देर से पहुंचने व समय से नहीं खुलने के कारण यात्री परेशान रहे. पूछताछ काउंटरों पर यात्रियों की लंबी कतारें लगी रहीं. इस दौरान अफरा-तफरी के कारण यात्री उग्र हो गये और हंगामा किया.

जानकारी के अनुसार, गया जंकशन पर मुंबई मेल (12322) साढ़े 11 घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस (12382) चार घंटे व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) करीब तीन दो घंटे विलंब से पहुंचीं. यात्री ट्रेनों के बारे में जानकारी लेने के लिए परेशान थे, पर उन्हें सही जानकारी नहीं दी जा रही थी. पूछताछ काउंटर पर अधिक भीड़ होने के कारण व जानकारी नहीं मिल पाने से यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया. कई यात्री काउंटर के पास ही हंगामा करने लगे. ट्रेनों की लेट-लतीफी से परेशान होकर कुछ यात्रियों ने अपनी यात्र रद्द कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें