21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थगित रही डेंगू पर बैठक

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में पिछले सात बैठकों के साथ जो हुआ वह आठवें बैठक के साथ हुआ. यह बैठक भी कोरम पूरा न होने के कारण स्थगित हुई. इस बार की बैठक शहर में डेंगू के प्रकोप से फैले आतंक के विषय में विशेष रूप से बुलाई गयी. चेयरमैन नांटू पाल सहित तृणमूल के […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में पिछले सात बैठकों के साथ जो हुआ वह आठवें बैठक के साथ हुआ. यह बैठक भी कोरम पूरा न होने के कारण स्थगित हुई. इस बार की बैठक शहर में डेंगू के प्रकोप से फैले आतंक के विषय में विशेष रूप से बुलाई गयी. चेयरमैन नांटू पाल सहित तृणमूल के 12 पार्षद बैठक में उपस्थित थे. बैठक दो पहर एक बजे शुरू हुई लेकिन कोरम पूरा न होने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा. बैठक में हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस और वाम उपस्थित नहीं थे. चेयरमैन नांटू पाल ने बताया कि इस बार बैठक शहरवासियों के हित और स्वास्थ्य संबंधी था. लोगों को व्यक्तिगत अहं छोड़कर, बैठक में शामिल होना चाहिए था. और आश्चर्य है कि जिस पार्टी की बोर्ड है, वही बार-बार अनुपस्थित होकर बता रहें है कि हमारी संख्या कम है.

तृणमूल के जिला महासचिव व पार्षद कृष्ण पाल ने कहा कि बैठक में पार्षद जयदीप नंदी की ओर से डेंगू और मेरे ओर से शहर के विकास को ठप करने का मुद्दा उठने वाला था. मेयर के इशारे पर शहर में धड़ल्ले से अवैध भवन निर्माण के लिए हरी झंडी दिखायी जा रही है. मातृ-सदर की हालत जर्जर है. चारों और जंगल-झाड़ उग आये है. साफ-सफाई का कोई ख्याल नहीं है. सड़क पर केवल बड़े, छोटे मझोले गड्ढे दिख रहे है. चालक और सवार हिचकोले खाकर यात्र कर रहे है.

यदि आरोप प्रमाणित होता है,तो माफी मांगने के लिए तैयार हूं : तृणमूल पार्षद व जिला महासचिव कृष्ण चंद्र पाल ने कहा कि मेयर की असफलता दिख रही है. वह अब झूठे आरोप लगा रही है. यदि हमने उनपर कोई ईल टिप्पणी की है, तो उसका प्रमाण दें. चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ. और वें कैमरा देखने के सिवा कुछ करती भी नहीं है. यदि वह प्रमाणित कर पाती है कि हमने अभद्र व्यवहार किया है, तो हम माफी मांगने के लिए तैयार है. यदि प्रमाणित नहीं हुआ, तो उन्हें पदत्याग करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें