पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2014 में होनेवाली मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. अब तक दोनों परीक्षाओं की तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन बोर्ड सूत्रों के मुताबिक इंटर की परीक्षा 18 फरवरी व मैट्रिक की परीक्षा 10 मार्च से शुरू होने की संभावना है. दोनों परीक्षाओं में रजिस्ट्रेशन की तिथि समाप्त हो गयी है. लेकिन, मैट्रिक में रजिस्ट्रेशन की तिथि
फिर बढ़ायी जाने की संभावना है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो राजमणि प्रसाद सिंह ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में करीब 15 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है. इंटर की परीक्षा फरवरी के तीसरे हफ्ते व मैट्रिक की परीक्षा उसके बाद मार्च के दूसरे हफ्ते में होगी.
परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मैट्रिक के लिए स्कूलों के प्राचार्यो को टेस्ट परीक्षा लेने का निर्देश भेज दिया गया है. उसके बाद फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी.