13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की सहमति से बने कृषि योजना

मिट्टी बचेगी, तभी किसान बचेंगे रासायनिक उर्वरकों के कुप्रभाव व मिट्टी की बिगड़ती सेहत पर चर्चा जमुई:खेती-किसानी पर मंडराते संकट और उससे निबटने के उपायों पर चर्चा करने के लिए जुटें किसानों ने एक स्वर में कहा कि आज हमारी माटी संकट में है. रासायनिक खादों के अंधाधुंध इस्तेमाल से खेती महंगी हो रही है. […]

मिट्टी बचेगी, तभी किसान बचेंगे

रासायनिक उर्वरकों के कुप्रभाव व मिट्टी की बिगड़ती सेहत पर चर्चा

जमुई:खेती-किसानी पर मंडराते संकट और उससे निबटने के उपायों पर चर्चा करने के लिए जुटें किसानों ने एक स्वर में कहा कि आज हमारी माटी संकट में है. रासायनिक खादों के अंधाधुंध इस्तेमाल से खेती महंगी हो रही है. माटी की सेहत खराब हो रही है़ किसानों की राय के बगैर खेती की कोई योजना नहीं बननी चाहिए. किसानों की सहभागिता से जब खेती की योजनाएं बनेंगी, तभी खेती टिकाऊ व लाभकारी होगी. मिट्टी की सेहत दुरुस्त रहेगी़ पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा़ किसानों ने जमुई जिले में सिंचाई के संकट का मुद्दा प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि गलत व अनुपयोगी योजनाओं के चलते जिले में सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है़

ग्रीनपीस के तत्वावधान में शनिवार को अशोक टाउन हॉल में आयोजित किसान पंचायत में जमुई जिले के अलग-अगल प्रखंडों से सैकड़ों किसान पहुंचे थे़ किसानों की पीड़ा, सलाह व शिकायत सुनने के लिए जमुई के डीएम शशिकांत तिवारी भी मौजूद थे़ उन्होंने कहा कि किसानों का धान सूखने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने वादा किया कि किसानों तक खाद व बीज उनकी निगरानी में पहुंचेगा़ किसान पंचायत की अध्यक्षता करते हुए जिला किसान विकास ट्रस्ट के सचिव भुवनेश्वर यादव ने कहा कि खेत में गोबर डालने से नमी बनी रहती है़ मौके पर ग्रीनपीस के स्टेट कंपेनर इश्तियाक अहमद ने खेती -किसानी में संकट की चर्चा करते हुए कहा कि अब देश के पूर्वी राज्यों में हरित क्र ांति लाने की बात हो रही है़ श्री अहमद ने कहा कि मिट्टी में ज्यादा से ज्यादा जैविक पदार्थ पहुंचेगा, तभी मिट्टी बचेगी़ मिट्टी बचेगी, तभी किसान बचेगंे़ किसान समृद्घ होंगे और देश समृद्घ होगा़ लक्ष्मीपुर प्रखंड से आये किसान दिनेश यादव ने कहा कि सरकार हमें देशी-विदेशी बीज देती है़ लेकिन खेतों का पटवन कैसे होगा, इसके बारे में नहीं सोचती है़ हमारी नहर प्रणाली बेकार हो चुकी है़ किसान लक्ष्मी जी ने कहा कि तालाब खोदने व अहर बनाने में जमीन वालों को प्राथमिकता दी जाय. इस अवसर पर ग्रीनपीस के कंपेन मैनेजर गोपीकृष्ण, उप परियोजना निदेशक रामरतन सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के चंचल सिंह, अर्जुन मंडल, अमरेंद्र जी उर्फ कि ष्टो तांती, समाजसेवी भावानंद, जयनंदन, गिरीशचंद्र पांडेय, धीरजा देवी, अनिल सिंह ने अपने विचारों को रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें