20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेकाबू बाढ़ के सामने प्रशासन लाचार

छपरा (सारण): बाढ़ के प्रलयकारी रूप के सामने शनिवार को जिले में प्रशासनिक महकमा लाचार व बेचारगी वाली स्थिति में नजर आया. नदियों के बढ़ते जल स्तर और लगातार हो रहे ओवर फ्लो के कारण शहर से देहात और दियारा क्षेत्र के लोगों का जनजीवन पूरी तरह तबाह हो गया है. राहत और बचाव कार्य […]

छपरा (सारण): बाढ़ के प्रलयकारी रूप के सामने शनिवार को जिले में प्रशासनिक महकमा लाचार व बेचारगी वाली स्थिति में नजर आया. नदियों के बढ़ते जल स्तर और लगातार हो रहे ओवर फ्लो के कारण शहर से देहात और दियारा क्षेत्र के लोगों का जनजीवन पूरी तरह तबाह हो गया है. राहत और बचाव कार्य नाकाफी साबित हो रहा है. बाढ़ से त्रस्त लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बाढ़ की विनाशलीला और अधिक बढ़ने की आशंका है.

भंग हो सकता है यूपी-बिहार का संपर्क

मांझी जयप्रभा सेतु के टॉल प्लाजा से दक्षिण और चौरास्ता से उत्तर छपरा बलिया मार्ग पर सरयू नदी का पानी आ जाने से संपर्क भंग हो जाने की आशंका है. शनिवार को सड़क पर हो रहे पानी का बहाव रोकने के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है. उक्त मार्ग पर बाढ़ का पानी आने से रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियारा तथा प्रभुनाथ नगर बाढ़ प्रभावित पंचायतों का संपर्क प्रखंड तथा जिला मुख्यालय से भंग हो जायेगा. छपरा-पटना एनएच 19 पर झौवा, पकवलिया, अवतार नगर, थाना समेत करीब पांच किमी की दूरी में गंगा नदी के बाढ़ का पानी बह रहा है. छपरा से पटना जाने के लिए वैकल्पिक सड़क मार्ग छपरा-गड़खा-शीतलपुर के बीच भी गंडकी नदी के बाढ़ के पानी का बहाव तेज हो जाने से आवागमन ठप हो गया.

छपरा-मांझी एनएच 19 पर ब्रह्मपुर पोखरी से इनई के बीच करीब एक किमी की दूरी में तैल नदी और सरयू नदी के बाढ़ के पानी काफी तेजी के साथ बह रहा है. इस वजह से इस मार्ग पर भी आवागमन ठप हो जाने की आशंका है. छपरा-सीवान मेन रोड पर मुकरेड़ा, सलेमपुर, मेथवलिया, जलालपुर, ऑली गांवों के पास बाढ़ के पानी काफी तेजी से जमा हो रहा है.

कई नये क्षेत्रों को बाढ़ ने चपेट में लिया

बाढ़ ने जिले के कई नये क्षेत्रों को शनिवार को अपनी चपेट में ले लिया. रिविलगंज, मांझी, गड़खा, जलालपुर, दिघवारा, सोनपुर प्रखंडों के दर्जनाधिक पंचायतों के सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया और हजारों एकड़ में लगी फसल बाढ़ में डूब गयी.

सिविल सर्जन ने किया दौरा

सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार यादव ने बाढ़ग्रस्त सिताब दियारा तथा प्रभुनाथ नगर का दौरा किया और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया. चिकित्सा कर्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य से दियारा तक वाहन और बाढ़ प्रभावित गांवों में जाने के लिए मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बाढ़पीडि़तों के उपचार के लिए दो स्थानों पर चिकित्सा शिविर बनाये गये हैं. दो चिकित्सक और अन्य चिकित्सा कर्मी वहां तैनात है. सिविल सर्जन ने कहा कि दवा की कोई कमी नहीं है. जरूरत पड़ने पर शीघ्र वहां एंबुलेंस भेजने का भी निर्देश दिया गया है.

पीडि़तों के बीच नकद राशि वितरित

रिविलगंज प्रखंड की दिलिया रहीमपुर पंचायत के बाढ़पीडि़तों के बीच शनिवार को नगद सहायता राशि का वितरण शुरू किया गया. अंचल पदाधिकारी राजीव कुमार राय के निर्देश पर नाजिर वीरेंद्र राय तथा अन्य कर्मचारियों ने प्रत्येक परिवार को 1500 रुपये नकद राशि का वितरण किया. इस दौरान मुखिया पशुराम राय के अलावा निगरानी समिति सदस्य भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें