जम्मू : पाकिस्तान के साथ बातचीत में शामिल होने के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के फैसले की निंदा करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत को हाल ही में हुए संघर्ष विराम उल्लंघन के मामलों के मद्देनजर पड़ोसी देश के साथ कूटनीतिक रिश्तों के स्तर को कम करना चाहिए.
राजनाथ ने यहां पार्टी के एक सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत सरकार को पाकिस्तान के साथ अपने कूटनीतिक रिश्तों का स्तर तब तक कम कर देना चाहिए जब तक वह अपने तौर-तरीके नहीं सुधार ले और संघर्ष विराम उल्लंघन, सीमापार गोलीबारी और जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों पर हमले बंद नहीं कर देता.’’
दोनों देशों की सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन और सीमापार आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए राजनाथ ने कहा, ‘‘संप्रग सरकार पाकिस्तान को उचित जवाब नहीं दे सकी है.’’ उन्होंने पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के प्रधानमंत्री के फैसले की निंदा की.
किश्तवाड़ में पिछले दिनों हुए सांप्रदायिक संघर्ष की घटनाओं पर चिंता जताते हुए राजनाथ ने कहा कि क्षेत्र में रहने वाले अल्पसंख्यक लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जरुरी है. उन्होंने मांग की कि किश्तवाड़ में हिंसा के दौरान नुकसान उठाने वाले कारोबारियों को मुआवजा दिया जाना चाहिए.
राजनाथ ने कहा कि भाजपा जम्मू कश्मीर में अल्पसंख्यकों के साथ दृढ़ता से खड़ी है और राज्य में राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने के लिए संघर्ष करती रहेगी. उन्होंने उमर अब्दुल्ला सरकार पर कथित तौर पर राष्ट्र-विरोधी ताकतों को प्रोत्साहित करने का और राज्य की जनता को सुशासन नहीं दे पाने का आरोप लगाया.
राजनाथ ने अपनी यह मांग दोहराई कि राज्य विधानसभा की 24 सीटों पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के शरणार्थियों में से उम्मीदवारों को मनोनीत किया जाना चाहिए जो उनके लिए आरक्षित हैं लेकिन खाली पड़ी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करेगी.’’