कानपुर : कल्याणपुर इलाके में एक लड़के की कथित छेड़छाड़ से तंग आकर कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक छात्र ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की के घरवालों ने पुलिस को बताया कि उसका एक दूर का रिश्तेदार लड़का उसे मोबाइल फोन पर परेशान करता था तथा कॉलेज जाते समय भी उसे तंग करता था.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कल्याणपुर के बैरीखेड़ा गांव निवासी 16 वर्षीय छात्र कल रात घर में अकेली थी. उसकी मां बाजार गयी, थी जबकि पिता काम पर गया था. लौटने पर मां ने जब बेटी के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से बंद था और अंदर से जलने की बदबू आ रही थी. मां ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो कमरे में छात्र बुरी तरह से आग में झुलसी मिली. तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कल्याणपुर के एसओ आनंद मिश्र जब मौके पर पहुंचे तो लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि छात्र के मोबाइल फोन पर बारा सिरोही का रहने वाला उनका दूर का रिश्तेदार गुडडू उसे बार..बार धमकियां दे रहा था. वह छात्र को कालेज जाते समय रास्ते में परेशान करता था. इसी से तंग होकर उसने आत्महत्या की है. पुलिस आरोपी गुड्डू को तलाश कर रही है. छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है.