नयी दिल्ली: भाजपा नेता अरुण जेटली ने आज आगाह किया कि पार्टी में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए क्योंकि यह ‘हिट विकेट’ (खुद को ही नुकसान पहुंचाना) साबित होगा और यदि भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में हारती है तो उसकी एकमात्र संभावित वजह यही होगी.भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने यह संकेत भी दिया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाना चाहिए. संप्रग सरकार के सामने मौजूद चुनौतियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस सरकार के सामने समस्या खड़े कर रहे मुद्दों में एक नेतृत्व का विषय भी है. संप्रग में कोई प्रभावशाली नेतृत्व नहीं है. इसके चलते लोग भाजपा की ओर टकटकी लगाए हैं.’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा जितनी जल्दी अपने नेता के नाम की घोषणा करेगी, उतना ही पार्टी के लिए बेहतर होगा.
Advertisement
अगर भाजपा हारी तो हिट विकेट होकर हारेगीः जेटली
नयी दिल्ली: भाजपा नेता अरुण जेटली ने आज आगाह किया कि पार्टी में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए क्योंकि यह ‘हिट विकेट’ (खुद को ही नुकसान पहुंचाना) साबित होगा और यदि भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में हारती है तो उसकी एकमात्र संभावित वजह यही होगी.भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement