गया: गया जंकशन के समीप लोको वाशिंग पीट में खड़ी महाबोधि एक्सप्रेस में छापेमारी कर शुक्रवार को तीन बालश्रमिकों के साथ एक दलाल को पकड़ा गया. आरपीएफ के इंस्पेक्टर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि महाबोधि एक्सप्रेस के जनरल बोगी से तीन बाल श्रमिकों के साथ एक दलाल को पकड़ा गया.
दलाल विक्की मांझी वजीरगंज थाने के बलजोरी बिगहा गांव का निवासी है. तीनों बाल श्रमिकों को कारखाने में काम करने के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था. बाल श्रमिकों में 10 वर्षीय भरत मांझी, 11 वर्षीय उपेंद्र मांझी व 12 वर्षीय लाल बादशाह शामिल हैं. तीनों वजीरगंज क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि बाल श्रमिकों व दलाल को रेल थाने को सौंप दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
बाद में बाल श्रमिकों को रेस्क्यू जंकशन भेज दिया गया.गौरतलब है कि 24 अगस्त को गया जंकशन से छह बाल श्रमिकों के साथ एक दलाल को पकड़ा गया था. दलाल सभी बच्चों को काम करने के लिए जयपुर के चूड़ी कारखाने में ले जाने की तैयारी में था.