कोलकाता: प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में पारदर्शिता व समय पर पेंशन देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्य प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक दिवस पर राजपथ पर धरना देंगे. इस दिन प्राथमिक शिक्षकों की तरफ से अपनी मांगों के बारे में मुख्यमंत्री व राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा. यह जानकारी शुक्रवार को बंगाल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव कार्तिक साहा ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. श्री साहा ने कहा कि शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए मेधावी प्रत्याशियों के बजाय विधायक व नेताओं की सिफारिश का सहारा लिया जाता है.
राज्य सरकार की तरफ से इस प्रक्रिया को बंद कर नियुक्ति में पारदर्शिता रखनी चाहिए. नयी राज्य सरकार की तरफ से यह घोषणा की गयी थी कि शिक्षकों के पेंशन मामलों का निपटारा जल्द किया जायेगा, जबकि करीब 40 हजार शिक्षकों के पेंशन मामले संबंधित विभाग में लंबित हैं.
एसोसिएशन प्राथमिक स्कूलों में कम से कम एक नॉन टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति की भी मांग कर रहा है. साहा के अनुसार राज्य के 52 हजार में से अधिकतर में नॉन टीचिंग स्टाफ नहीं हैं. जिससे उनका काम शिक्षकों को संभालना पड़ता है. कितने ही स्कूलों में शिक्षक अपने खर्च पर गैर शिक्षक कर्मचारियों को रखते हैं. प्राथमिक कक्षाओं के पाठ्यक्रम में शिक्षकों की राय नहीं लेने पर भी उनमें असंतोष है. एसोसिएशन पाठय़क्रम से संबंधित कोई निर्णय लिए जाने के बारे में अपनी भूमिका की मांग कर रहा है.