नयी दिल्ली: जनता दल यू ने आज आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश की बिगड़ती आर्थिक हालत को संभालने में नाकाम रही है. पार्टी ने इसके साथ ही देश में नए चुनाव कराए जाने की मांग की.जद यू प्रमुख शरद यादव ने लोकसभा में प्रधानमंत्री के बयान के बाद संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने देश को भगवान के रहमोकरम पर छोड़ दिया है. वह कह रहे हैं कि यदि मानसून अच्छा रहा तो हम उबर ( आर्थिक संकट ) जाएंगे.’’
प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए शरद यादव ने कहा, ‘‘ उन्होंने किसी बात की जिम्मेदारी नही ली और सारा दोष दूसरों पर मढ़ दिया. वह इतनी जल्दी में थे कि भाषण देते ही तुरंत सदन ( लोकसभा ) से चले गए.’’ जद यू नेता ने कहा, ‘‘ सरकार के चलते हालात सुधरने वाले नहीं हैं. इसलिए यदि सरकार स्थिति को नियंत्रित करने में सक्षम नही है तो देश की जनता को फैसला करने दें.’’ चुनावों के संबंध में किए गए सवाल का हां में जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ जनता के पास चुनाव के सिवाय कोई विकल्प नहीं है.’’