नयी दिल्ली: अमेरिका स्थित कूपर टायर एंड रबड़ कंपनी ने 30 सितंबर को शेयरधारकों की एक विशेष बैठक बुलाई है जिसमें अपोलो द्वारा कंपनी का 14,500 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के प्रस्ताव पर मतदान कराया जाएगा.
यह बैठक ओहियो में होनी है. कंपनी ने शेयरधारकों से अपोलो के साथ विलय का प्रस्ताव स्वीकारने का आग्रह किया. शेयरधारकों को भेजे एक पत्र में कूपर टायर एंड रबड़ कंपनी के बोर्ड के चेयरमैन, अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राय वी आर्म्स ने कहा, ‘‘ जब तक बहुलांश शेयरधारक विलय समझौते के पक्ष में मतदान नहीं करते हैं, हम विलय तब तक पूरा नहीं कर सकते.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.