मुंबई: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 219 अंक की बढ़त के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया. सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी)की पहली तिमाही के आंकड़ों से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद में अपने संबोधन में निवेशकों को रुपये और अर्थव्यवस्था पर भरोसा दिलाने का प्रयास किया, जिससे बाजार में तेजी आई.
प्रधानमंत्री ने संसद में अपने भाषण में कहा कि देश छोटी अवधि के झटके ङोलेगा, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहेगी. 2012-13 में वृद्धि दर घटकर एक दशक के निचले स्तर 5 फीसद पर आ गई थी. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि पहली तिमाही में वृद्धि दर लगभग पिछले साल की इसी अवधि के समान स्तर पर रहेगी. रुपये पर सिंह ने कहा कि विनिमय दरों में गिरावट एक झटका है. लेकिन अन्य उपायों के जरिये हम इसे दूर करने का प्रयास करेंगे. इसके लिए पूंजी नियंत्रण या सुधारों को वापस नहीं लिया जाएगा.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद अंत में 218.68 अंक या 1.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,619.72 अंक पर पहुंच गया. पिछले तीन दिन में सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा है. 14 अगस्त के बाद यह सेंसेक्स का शीर्ष स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 19,367.59 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 62.75 अंक या 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,471.80 अंक पर पहुंच गया. एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 88.98 की बढ़त के साथ 10,938.49 अंक रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.