भागलपुर: जीरोमाइल थाना क्षेत्र में जियाउद्दीनपुर चौका के मुकेश साह ने बैंक एकाउंट खोल कर धोखाधड़ी करने वाले खरीक तुलसीपुर जामुनियां के अखिलेश कुमार व उसे बचाने आये एक युवक उसी गांव के भवेश कुमार को तिलकामांझी में पकड़ लिया. मुकेश कुमार ने तिलकामांझी पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गये युवक थाने ले आयी.
मुकेश कुमार ने बताया कि अखिलेश ने आइसीआइसीआइ बैंक एकाउंट खोलवाने के लिए एटीएम कार्ड बनवाया और एक चेक पर हस्ताक्षर करवा लिया. वह बोला कि अब 10 दिन के बाद पासबुक, पेन कार्ड व एटीएम कार्ड आपको मिल जायेगा. पांच महीने से अधिक हो गया, जब से यह सब कुछ लेकर गया उसके बाद फिर नहीं मिला.
मुकेश ने बताया कि हमारे मोबाइल पर मैसेज आया कि आपका एकाउंट इंडिया से अफ्रीका ट्रांसफर कर दिया गया है. आपके एकाउंट में एक लाख 96 हजार रुपया क्रेडिट कर दिया गया है. यह हमारे नये एकाउंट में पैसा डलवा कर एटीएम से पैसे निकलवाने के फिराक में था.