7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगवा ने नक्सलियों से मिलाया हाथ!

सबौर: बाढ़ के कारण एनएच 80 पर फरका के पास आवागमन बंद हो गया है. इससे सबौर पुलिस को लैलख आने-जाने में दिक्कत हो रही है. इसको लेकर एएसपी ने घोघा, कहलगांव सहित अन्य थानों को निर्देशित कर दिया है कि लैलख पर निगाह रखे. लैलख की सुरक्षा अब घोघा थाने के हवाले कर दिया […]

सबौर: बाढ़ के कारण एनएच 80 पर फरका के पास आवागमन बंद हो गया है. इससे सबौर पुलिस को लैलख आने-जाने में दिक्कत हो रही है. इसको लेकर एएसपी ने घोघा, कहलगांव सहित अन्य थानों को निर्देशित कर दिया है कि लैलख पर निगाह रखे. लैलख की सुरक्षा अब घोघा थाने के हवाले कर दिया गया है. उधर पुलिस जुगवा की गिरफ्तारी के लिए मुकम्मल तैयारी कर ली है. गांव वाले के हौसले बुलंद हैं. लेकिन जुगवा के सहयोगियों का लगातार धमकी जारी है. आज भी जुगवा के सहयोगी अमित कुमार ने मोबाइल नंबर 8804386978 पर गांव वाले को धमकी देते हुए कहा है कि लैलख का नहीं रहेगा वजूद. लैलख के बाहर भी आने जाने वाले ग्रामीणों से मौका मिलते ही हिसाब किया जायेगा. सूत्रों की मानें तो जुगवा नक्सलियों से तालमेल कर उसके सुरक्षा घेरे में रह रहा है.

लगातार धमकी जारी
लैलख के ग्रामीणों ने जब से कुख्यात अपराधी जुगवा का घर तोड़ा है. उस दिन से लगातार मोबाइल पर धमकी जारी है. जुगवा के सहयोगी धमकी देते हैं. दो दिन पूर्व नरेश महलदार व उसकी पत्नी गांव वाले को धमकाने लैलख पहुंची थी. ग्रामीणों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. उसके बाद उसके पुत्र ने मोबाइल पर धमकी दिया. आज गुरुवार को दूसरा पुत्र अमित कुमार ने लैलख का अस्तित्व समाप्त करने की बात कही. साथ ही ग्रामीणों को यह भी कहा कि बाहर जाने पर भी कभी भी हिसाब किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो जुगवा ने बौखलाहट और पुलिस दबिश के कारण नक्सलियों के एक ग्रुप से तालमेल कर लिया है. उसी के सुरक्षा घेरे में है. इससे पूर्व नक्सलियों से तालमेल की बात पहले कभी नहीं रही है. कहा जा रहा कि नक्सलियों से भी उसकी ज्यादा समय नहीं बनेगी क्यों कि एक तो वह जहां रहता है उसमें ही मौका देखते ही अपना स्वार्थ सिद्ध करता है. दूसरा जुर्म के रास्ते स्वयं बनाता है और उस पर चलता है. नक्सलियों के नियम व सिद्धांत को अमल करना उसे नागवार गुजरेगा. आने वाले समय में जो हो लेकिन फिलहाल वह नक्सलियों के सुरक्षा घेरे में है ऐसा बताया जा रहा है.

गांव की सुरक्षा
ग्रामीण और अस्थायी पुलिस कैंप की पुलिस जत्था बना कर कर गांव की सुरक्षा कर रही है. जत्थे में महिला और बच्चे भी शामिल रहते हैं. ग्रामीणों के हौसले बुलंद हैं. ग्रामीण पथों पर रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. पहरे के घेरे में लैलख गांव है. लोगों में अपराधी सरगना जुगवा का खौफ नहीं उससे मुकाबला कर अपराध मुक्त वातावरण बनाना उनका लक्ष्य है.

पुलिस ने की है मुकम्मल व्यवस्था
सूत्रों की मानें जुगवा को भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर सहित कई जिलों के पुलिस तलाश कर रही है. अपराधी सरगना एक दिन में कई ठिकानों को बदल रहा है. अपने से मोबाइल पर कहीं बात नहीं करता है. उसके सहयोगी ही उसके फरमान को पहुंचा रहे हैं. हालांकि पुलिस ने उसके कई ठिकानों पर छापामारी कर बहुत सारे अहम सुराग जमा किये हैं. जुगवा को लोकेट किया जा रहा है. बहुत जल्द जुगवा की गिरफ्तारी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें