भागलपुर: बाढ़ व बाढ़ से जर्जर हुई एनएच 80 की वजह से जिले के अन्य जर्जर सड़कों के निर्माण में बाधा आ सकती है. बाढ़ व जर्जर सड़क के चलते भवन निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य भी महंगा हो जायेगा. खासकर स्टोन चिप्स और ईंट के महंगा होने की संभावना है. गंगा में उफान से ईंट भट्ठा उद्योग को काफी नुकसान हुआ है. कई चिमनियों में पानी घुस गया है.
पानी उतरने के बाद ही सही-सही नुकसान का पता लग पायेगा. बाढ़ व उससे सड़कों को हुए नुकसान से ईंट और स्टोन चिप्स की कीमत में इजाफा होने की संभावना है. एनएच 80 के सबौर से आगे खराब हो जाने से स्टोन चिप्स की कीमत में बढ़ोतरी की संभावना है. इस रास्ते पीरपैंती और मिर्जाचौकी से स्टोन चिप्स आता है.
कोसी सहित पूर्व बिहार के अन्य क्षेत्रों में भी स्टोन चिप्स की कीमत बढ़ने की संभावना है. स्टोन चिप्स महंगा होने तथा आने में हो रही परेशानी से भागलपुर शहरी क्षेत्र में एनएच 80 की होने वाले पीसीसी कार्य पर भी बाधा आ सकती है. अभी 5-8 साइज का स्टोन चिप्स 35 सौ रुपये है, तो ईंट सात हजार से 7500 रुपये प्रति हजार है. भवन निर्माण से जुड़े दीपक वर्मा बताते हैं कि एनएच के बंद हो जाने से ट्रक घूम कर आयेगा, इससे स्टोन चिप्स व ईंट दोनों महंगा हो जायेगा. दोनों सामग्री के महंगा होने से भवन निर्माण सहित अन्य निर्माण महंगा हो जायेगा.