पेप्सीको की अध्यक्ष और सीइओ इंदिरा नूई को अमेरिका के मैनहट्टन में भारतीय और अमेरिकी महिला पेशेवरों के समूह द्वारा संचालित एक धर्मार्थ संस्था द्वारा अक्तूबर में पीयर सिक्सटी में आयोजित वार्षिक आयोजन में नूई को स्पेशल इम्पैक्ट अवार्ड से नवाजा जायेगा.
चेन्नई में पैदा हुई नूई ने कोलकाता के प्रीमियर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से व्यवसाय प्रबंधन की पढ़ाई की थी. अमेरिकी महिला पेशेवरों के समूह सीएचआइ की संस्थापना वर्ष 1992 में हुई थी, जो भारत में हजारों बच्चों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और पेशेवर कार्यक्रमों को प्रायोजित करती है.