पिपरवार : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने गुरुवार को पिपरवार क्षेत्र का दौरा किया. विभागीय अधिकारियों के साथ वे सुबह 11.30 बजे राय स्टेशन पहुंचने. यहां उन्होंने राय स्टेशन के नये कंप्यूटरीकृत टिकट बुकिंग काउंटर का निरीक्षण किया.
साथ ही विभागीय अधिकारियों को दिशा–निर्देश दिया. इसके बाद महाप्रबंधक ने आरसीएम व बचरा साइडिंग तथा पिपरवार व अशोक परियोजना खदान का निरीक्षण किया. पिपरवार क्षेत्र से प्रति दिन औसत 10 रैक कोयला डिस्पैच के अलावा आने वाले दिनों में डिस्पैच की बढ़ती संभावना के मद्देनजर रैक की उपलब्धता के संबंध में महाप्रबंधक ने सीसीएल के विभागीय अधिकारियों से बातचीत की.
उन्होंने क्षेत्र की जरूरतों के अनुरूप आवश्यक खाली रैक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. दौरे में डीआरएम सुधीर कुमार, सीनियर डीओएम वेद प्रकाश, डीटीएम डीसीएम दयानंद, डीटीएम बरकाकाना पंकज कुमार, सीनियर डीइएइ अभय कुमार, पिपरवार के एएसओ एमके सिंह, साइडिंग मैनेजर एपी यादव एसए खान, सुरक्षा अधिकारी कैप्टन एमके सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग
खलारी : पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार तथा धनबाद मंडल के डीआरएम सुधीर कुमार ने गुरुवार को खलारी स्टेशन का दौरा किया. यहां पहुंचने पर खलारी स्टेशन प्रबंधक एसके सांगा ने उनका स्वागत किया. मौके पर भारतीय जनता पार्टी, खलारी मंडल व व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
इस अवसर पर अरविंद सिंह, शशिभूषण सिंह, विकास सिंह, भरत रजक, अजरुन गुप्ता, आनंद झा, पुतुल झा, दिनेश गुप्ता, रामधारी गंझू, शुभु सेन, रतन मिश्र, सुरेंद्र प्रसाद, पप्पू खां आदि उपस्थित थे.
महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा
पिपरवार : हाजीपुर जोन के रेल महाप्रबंधक मधुरेश कुमार का पिपरवार विकास मंच ने राय स्टेशन पर स्वागत किया. मौके पर मंच के सचिव रवींद्र कुमार सिंह ने ज्ञापन सौंप कर राय स्टेशन पर झारखंड स्वर्ण जयंती, टाटा–जम्मूतवी, संबलपुर–वाराणसी, हटिया–चोपन व गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेनों के राय स्टेशन पर ठहराव, फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराने की मांग की.