गावां : गावां थाना क्षेत्र के बाजपुर निवासी रंजीत कुमार सिंह के 13 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के लापता होने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने दो लोगों से पूछताछ की है. मामले की जांच करने एसडीपीओ गावां भी पहुंचे.
इस संदर्भ में एसडीपीओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 86/13 भादवि की धारा 364 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है.
उन्होंने बताया कि इस मामले का उद्भेदन करने में पुलिस जुटी हुई है. बारीकी से हर बिंदु पर पड़ताल की जा रही है. इधर, दो दिन बाद भी 13 वर्षीय गुलशन का पता नहीं चलने पर उसके परिजन परेशान हैं और पुलिस से जल्द ही बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं.