18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोटक लेकर जा रहे दो गिरफ्तार

बगोदर : बगोदर पुलिस ने बुधवार की रात बगोदर–सरिया पथ स्थित उवि बगोदर के समीप से भारी मात्र में डेटोनेटर, जिलेटिन समेत दो मोटरसाइकिल जब्त किया है. इस दौरान विस्फोटक सप्लाई करने वाले दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य युवक फरार बताया जा रहा है. गिरफ्तार युवकों को […]

बगोदर : बगोदर पुलिस ने बुधवार की रात बगोदरसरिया पथ स्थित उवि बगोदर के समीप से भारी मात्र में डेटोनेटर, जिलेटिन समेत दो मोटरसाइकिल जब्त किया है.

इस दौरान विस्फोटक सप्लाई करने वाले दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य युवक फरार बताया जा रहा है. गिरफ्तार युवकों को गुरुवार को गिरिडीह जेल भेज दिया गया.

बगोदर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सरिया की ओर से दो मोटरसाइकिल में तीन युवक विस्फोटक लेकर बगोदर की ओर जा रहे है. सूचना के बाद वह पुलिस बल के साथ बगोदरसरिया पथ पर गश्त लगाने लग़े इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल पर सवार युवक बगोदर उवि के समीप पहुंचे. देखते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किये गये युवकों में बगोदर थाना अंतर्गत बैजनाथ साव पिता छेदी साव, ग्राम बेको राजू कुमार मेहता पिता नुनूमन मेहता, ग्राम लक्षीबागी अटका शामिल हैं. वहीं एक अन्य युवक अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा. थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों के पास से 125 डेटोनेटर, 150 पीस जिलेटिन के अलावा दो मोटरसाइकिल (नंबर जेएच10आर-5185 सीडी डिलक्स जेएच11सी-1098 हीरो होंडा पैशन) को जब्त कर लिया गया है.

इस संबंध में बगोदर थाना कांड संख्या 407 दिनांक 28 अगस्त 2013 धारा 414, 34 भादवि एवं 4/5 विस्फोटक पदार्थ ले जाने के आरोप में बैजनाथ साव, राजू कुमार मेहता समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सतीश कुमार के साथ अनि रूपकांत सिंह, सअनि धिरेंद्र उरांव के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें