बक्सर: गंगा में आये उफान से नगर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. बाढ़ से घिरने के कारण कई मुहल्लों में आवागमन बंद हो चुका है. नगर के कोइरपुरवा मुहल्ला, रामबाग, धोबी घाट मुहल्ले के नयी बस्ती में बाढ़ का पानी घुस चुका है. नगर के सत्यदेव मिल और सब्जी मंडी में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे सब्जी मंडी के व्यवसायियों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं, स्कूल जाने वाले बच्चों को परिजन अपने कंधों पर उठा कर ऊंचे स्थान तक ले जाते हैं. ऐसे में बाढ़ से लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गयी है. जिले के चौसा, सिमरी, ब्रह्मपुर व बक्सर सदर के इलाकों में बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है. नगर के कोइरपुरवा मुहल्ला निवासी बाढ़ पीडि़त अशोक सिंह ने बताया कि सोमवार की रात अचानक बाढ़ का पानी घरों में घुस गया. वह बताते हैं कि घर में कीमती सामान को छोड़ रिश्तेदारों के घर में शरण लिये हुए हैं. बाढ़ पीडि़त धनजी सिंह ने बताया कि तीन दिनों से घर के सदस्य बाहर नहीं निकले हैं. बाढ़ के कहर से इस इलाके के लोग घर खाली करने लगे हैं.
एटीएम के आगे जमा हुआ पानी
नगर के मेन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के आगे बाढ़ का पानी जमा होने से लोगों को पैसे की निकासी में भारी फजीहत हो रही है. ग्राहकों ने बताया कि एटीएम के खुला रहने के बाद भी पानी के जमाव से पैसे की निकासी में काफी परेशानी हो रही है. ग्राहकों ने बताया कि एटीएम में जाने के लिए लोगों को गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा है.
राहत सामग्री वितरित करने की मांग
चौसा (बक्सर)त्र प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के बाढ़पीडि़तों के बीच जिला प्रशासन द्वारा राहत सामग्री सही ढंग से नहीं पहुंचाने की राजद ने कड़ी भर्त्सना की है. राजद जिला महासचिव आलोक कुमार जायसवाल ने बताया कि बनारपुर, सिकरौल, नरबतपुर, कृष्णापुरी डेरा, खिलाफतपुर, रोहिनी भान, तिवाय, अखौरीपुर गोला आदि गांवों तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है, जिसमें ज्यादा परेशानी बनारपुर व सिकरौल गांव के लोगों को हो रही है. वहां बाढ़ग्रस्त सैकड़ों लोग आज तक बाढ़ राहत सामग्री से वंचित हैं. राजद के गौरी शंकर सिंह, उमेश कुशवाहा, मुन्ना सिंह, संतोष चौधरी, विनोद जायसवाल आदि ने जिला प्रशासन व सरकार से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित करने व उक्त क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने की मांग की है.